चमत्कारों का वर्ष!

हम हर साल एक साल को विदाई देते है, आने वाले साल को बधाई देते है, इसका मतलब क्या है?
जो जा रहा है, उसको समापन देना है, जो सारे विचार हमारे मन में चले पिछले साल,कुछ बातें, कुछ भावनाएं हमने पकड़के रखे। ऐसा तो नहीं लगने लगा, दुख मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है। इस इमोशनल पैटर्न को हम समापन करेंगे, पुरानी बातें, पुराने विचारधारा को खत्म करना है ।

नये साल को बधाई देना:

आज से छोटी सी आदत को अपनी life का हिस्सा बना लें। हर रोज रात को समापन करें उस दिन हुई बातों का। जब हमारे मन पर कभी चोट लगती है, ये ऐसे क्यूँ है,ऐसा क्यूँ करते है,मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ? ऐसे विचार फलदायक नहीं हैं। ये धूल एक दाग तब बन जाती है,जब हम इसको लेकर सो जाते हैं। तब वो दर्द हमारे sub-conscious में चला जाता है। अगर हम उस सोच को बदलते नहीं तो वो धूल ,वो दर्द गहरा चला जाता है। अगर वो विचार उसी दिन साफ़ कर दें तो अच्छा है।

इसलिए मुझे उन लोगो को blessings देनी है, वो blessings पहले हमें लगती, फिर दुसरों को पहुचती हैं। अपने मन को ब्लेस्सिंग की भाषा सिखाएं।

ब्लेसिंग्स के संस्कार भरें:

अगर किसी का उल्टा संस्कार है,उनको आप ब्लेस्सिंग दें। आप उनमे जो देखना चाहते है, वो blessings उन्हें दें। आप sincere soul हैं, आप पावरफुल soul हैं, रोज ऐसी vibration देंगे, तो दूसरे जरुर बदलेंगे । अपने आप को भी blessing दें। सब कुछ परफेक्ट है, I am powerful, loveful soul, sucess is definite for me. ये thoughts रोज करने है, रात को सोने से पहले।

जो Resolutions हम नये साल पर करते हैं, वो Resolutions हमें रोज करना है। क्यूंकि हम भूल जाते है, Affirmations को रोज सुबह रिपीट करना है। दृढ़ता विचारों में जरुरी है। सब हुआ ही पड़ा है। और भगवान की vibration को अपने ऊपर फील करें। परमात्मा की शक्तियो की धुप डालेंगे Iपरफेक्शन चाहिए जीवन में ,वो हमें create करनी हैl जब भी कोई बात आये, याद रखे –

I am perfect, perfection मेरा संस्कार है। हमारा मन stable रहे,शांत रहे, शक्तिशाली रहे,वफिर अचानक कोई बात आएँगी तो हमारी first thought ब्लेस्सिंग create होगीl सब परफेक्ट है,सब बढ़िया होगा।

श्रेष्ठ भावनाओं का दूसरों पर श्रेष्ठ असर:

आपकी High Vibrational frequency दूसरो पर भी असर करेगी। परमात्मा की शक्तियों को अपने अंदर भरेंगेl मैडिटेशन सिख कर शक्तियां लेंगेl कुछ गलत हुआ,तो याद रखना ये गलती फिर कभी नही होगीI हम perfection को बाहर देख रहे है,situation बाहर से अच्छी हो,लेकिन पिछले साल ने यही सिखाया है,कुछ भी अचानक होगा I

लेकिन ज़रूरी है, मैं स्थिति पर कैसे प्रतिक्रिया करता हूं? अगर कोई ऐसी scene भी आ जाती है,फिर भी हमारा मन stable रहेI मन की भाषा blessing बन जाएI। अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी, तो यह वर्ष year of miracles बन जायेगा।