(Murli Date: 09-02-2023)
आज बाबा ने स्व की सेवा एवं सर्व की सेवा में balance की बात कही है…
जैसे हम universe में देखें तो हर जगह balance force उपयोग होता है जैसे नाव भी पानी पर तब ही तैर पाती है जब पानी नांव के वजन के opposite में एक balance force लगाए, ऐसे ही बिना स्व सेवा के हम भी सर्व की सेवा करेगे तो कमाल के बजाय उनके प्रभाव धमाल में आ जाएंगे।
बाबा ने स्व सेवा के कितनी उक्तियां बताई है
1. अमृत वेला
दिन भर battery use करने के लिऐ सुबह से ही पॉवर हाउस से अपने को charge कर लो। Power bank बन कर फिर औरों को चार्ज करो।
2. मुरली
सुबह मन को healthy भोजन देना, तो इसकी energy से कैसी भी बातो से प्रभावित नही होगे।
3. Traffic control
बीच बीच में बूस्टर डोज लेते रहना, thoughts की Speed को slow करके accident से बचाना।
4. मनसा सेवा
किसी भी बातो के प्रभाव से मन को सेफ रखने का साधन मनसा सेवा । इसमें स्व सेवा और अन्य की सेवा दोनों समाई हुई है।
अभी के टाइम वाणी की सेवा और स्थूल सेवा का इतना विस्तार बढ़ गया है और हम अपने को बिना charge किए, light रख , निमित समझ कर सेवा नही करते तो माया अनेक प्रकार से बुद्धि को प्रभावित कर देती है और सेवा मुक्त की बजाय हमें बन्धन लगने लगती है।
